Phone kho gya kise dhundhe ? Lapta phone ko kaise dhundhe.

खोए हुए फोन को 24 घंटो के अंदर कैसे ढूंढे। 

अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो हमारे कई काम रुक जाते है रातों की नींद तक गायब हो जाती है। जरूरी फोन नंबर से लेकर कुछ डॉक्यूमेंट तक फोन में ही होते हैं। हम फोन पर इतने निर्भर हो चुके हैं कि कॉपी पर लिखने की बजाए फोन पर ही हर छोटी सी छोटी चीजे लिख देते है अगर फोन चोरी या खो जाए तो कई समस्याएं हमारे आड़े आ जाती हैं.


अगर आपका भी फोन कहीं खो गया है (Lost) या फिर चोरी (stolen) हो गया है तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसे अपनाकर फोन को ट्रैक किया जा सकता है। टस ट्रिक की मदद से फोन चाहे स्विच ऑफ भी कर दिया गया हो इस ट्रिक को एंड्रॉयड या आईफोन दोनों यूजर्स अपना सकते हैं। आइए जानते हैं ...




खोन खोने पर सबसे पहले करें ये काम


आपर आपका फोन किसी ने चुरा लिया है या खो गया है तो आपको सबसे पहले हो सकता है कि इससे आस-पास ही फोन मिल जाए। अगर फोन गिर जाता है तो रिंग होने पर अगर कोई शख्स उठा ले तो आपको अपना फोन मिल जाए.


एड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें लापता फोन की तलाश


लापता फोन की तलाश के लिए एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में "फाइन्ड माइ डिवाइस" फीचर की मदद ले सकते हैं हालांकि, ये फीचर तब ही आपकी मदद कर सकेगा जब फोन का जीपीएस फीचर ऑन होगा। अगर आपके फोन ये फीचर ऑन नहीं है तो एंड्रॉयड डिवाइस की लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस काम नहीं करेगा। 


आप चाहें तो android.com/find पर साइन-इन करके लापता फोन का पता कर सकते हैं। ये वेबसाइट ओपन होने पर आपको लोस्ट फोन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करके आसानी से ट्रैक करने करने करने करने के



कैसे करें iPhone यूजर्स ट्रैक ?


IPhone - आपका iPhone खो गया है या चोरी हो गया है तो किसी अन्य आईफोन पर ऐप्पल आईडी से लॉग-इन करें. बसके बाद Lost Mode को ऐक्टिवेट कर लें। आप चाहें तो Find My iPhone फीचर का भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन स्विच ऑफ होने पर भी 24 घंटे बाद तक ट्रैक किया जा सकता है, आप Find My Network का विकलप चुन सकते है दूसरा आईफोन न होने पर किसी भी फोन से iCloud.com पर जाएं और लॉस्ट फोन पे tap कर के वहां लॉगिन होकर अपना फोन ढूंढने के कोशिश करे 

अगर इन सब के बाद भी का फोन नहीं मिल पा रहा है तो आप एक पुलिस कंप्लेंट कर सकता है जिसमें आपको कहां से फोन गुम हुआ है उसका लोकेशन मोबाइल नंबर मॉडल imei no. पूछा जाएगा उसके बाद वो फोन को आपके प्रोवाइडर नेटवर्क सिग्नल द्वारा ट्रैक करेंगे 

खोए हुए फोन को कैसे ढूंढे कोई फोन पर

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url