Search consol all error fixed | in Hindi
How to fix google Search consol all error
आज आप जानेंगे कि कैसे आप अपने सर्च कंसोल के सारे error को ठीक कर सकते है
google search console में आपको बहुत सारे error देखने को मिलते हैं जैसे urlका टूटा हुआ होना url रीडायरेक्ट होना url खराब होना याद सर्वर एरर
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहा है कि आप सभी एरर कैसे ठीक कर सकते हैं इनमें सबसे महत्वपूर्ण और ज्यादा होने वाला error है canonical url issues canonical urlको ठीक करने के लिए आपको एक कोड इंप्लीमेंट करना पड़ता है अपने थीम में ताकि Google समझ पाए, canonical टैग डाल कर आप Google को बताना पड़ता है कि हां मेरी वेबसाइट का एग्जैक्ट लिंक यही है और इसी लिंक पर हम इतने सारे चीजें पोस्ट डालते हैं उसके बाद जो आपकी पोस्ट होती urlहै उसको हम canonical समझ सकते हैं
Alternative page with proper canonical tag
इसको ठीक करने के लिए आपको बस कोड इंप्लीमेंट कर देना है जो कि यह वाला कोड है इस कोड को कॉपी कीजिए और <head> के नीचे पेस्ट कर दीजिए उसके बाद आपके सारे canonical releted एरर हट जायेंगे
How to solve 404 url in Google search Console
404 urlठीक करने के लिए आपको 404 urlको ढूंढना पड़ेगा फिर उस urlको अपने अपने दूसरे पोस्ट पर जो उसी के समान हो या होम पेज पर रीडायरेक्ट कर दीजिए , इसको करने के लिए आप वर्डप्रेस ने रीडायरेक्शन प्लगइन यूज कर सकते हैं और ब्लॉगर में custom 404 ऑप्शन होता है सेटिंग में , उसमें जाकर 404 url को होम पेज या किसी दूसरे पोस्ट पर फारवर्ड कर दीजिए
Custom 404 लगाते समय उस पेज का लिंक आगे से काट कर डाल देंगे ध्यान रहे आपका domain नहीं आना चाहिए बस आपके डेट और टाइम लास्ट वाला जो है वह आपको डाल देना है फिर उस broken url जो नही खुल रहा हैं उसको होम पेज पर फॉरवर्ड कर देना है , इसके लिए आपको redirect from में अपना टूटा हुआ लिंक डालना है और redirect to में अपने होम का urlनही डालना है बस (/) ये लगा दीजिए फिर परमानेंट कर के एक बार देख लीजिए कही दो slah// तो nhi लग गया अगर लग गया हो automatic तो एक को cut कीजिए और फिर सेव कर दीजिए, फिर आपका 404 वाला पेज वाला एरर google search console से हट जायेगा 7 दिनो के अन्दर।
Duplicate without user selected canonical
Google selected diffrent canonical than user
इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आपको सर्च कंसोल में जाना है और देखना है कि कितने url में यह प्रॉब्लम आ रही है। उसके बाद उसके बाद url का लाइव टेस्ट कीजिए और पता लगेगा कि किस urlकिस लिंक पर रीडायरेक्ट हो रहा है और किस urlको Google ने उसके लिए बेहतर समझा है क्योंकि यहां पर Google चूनता है कि कौन से पेज को इंडेक्स करेगा अपने सर्च इंजन में , जिस urlको Google ने सिलेक्ट किया होगा उसी urlपर अपना पहले वाला (बिना index वाला) redirect या पोस्ट को revert to draft कर के उसका urlGoogle के चुने हुए urlजैसा same लिख देना है अगर आप रीडायरेक्शन करना चाहे तो वो भीं कर सकते हैं अपने (बिना index वाला) ur को इंडेक्स वाले url पर डालकर।
Soft 404 error
मान लीजिए आपने कुछ दिन पहले एक पेज बनाया और उसमें कुछ पोस्ट को ऐड किया और उसके बाद आपने उस कैटेगरी या उस पेज को ही डिलीट कर दिया तो उस कैटेगरी में तो अब एक भी पोस्ट नहीं हुए तो वह सॉफ्ट 404 एरर हो जाता इसका भी एक ही इलाज ही 404 ulr को अपने होम पेज पर redirect कर देना
Automatic redirect 404 url in home page
अगर आपके बहुत सारे urlमें 404 एरर में जा रहे हैं तो उसके लिए आप एक कोड यूज कर सकते हैं इस कोड का यूज करने पर आपके सभी urlजो है वह 1 सेकंड में 404 ना होकर आप के होमपेज पर फॉरवर्ड हो जाएंगे , इस कोड को आप अपनी थीम के किसी भी हिस्से में डाल दीजिए ज्यादातर नीचे डाल दीजिए close </body> के ऊपर ठीक है उसके बाद में ठीक हो जाएगा और अपना काम कर देगा कोई 404 पेज होम पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा।
Auto 404 to home page code
<b:if cond ='data:view.isError'>
<script>
window.location.href= " <data:blog.homepageUrl/> ";
</script>
</b:if>
How to fix blocked by Robots.txt
यह प्रॉब्लम तब आपके साइड में आती है जब आपने ब्लॉग सेटिंग में कुछ अलग तरीके से Robots.txt ऐड किया होगा अपने ब्लॉगर के सेटिंग में जाकर Robots.txt फाइल को या तो डिलीट कर दीजिए या फिर user-agent*और नीचे बस अपना साइटमैप.xml रहने दीजिए ज्यादातर उसमें कोडिंग कोडिंग ना लिखिए क्योंकि ज्यादा लिखने पर Google भी crawl नहीं कर पाता है और आपकी वेबसाइट नोइंडेक्स हो जाता है और उसको crawl करने में दिक्कत हो जाता है और वह ब्लाक हो जाता है Google के लिए ही। आप अपना रोबोट .txt अच्छे से लाइटवेट डिजाइन करने के लिए इस टूल का यूज कर सकते हैं
Submited url not found or server error
यह दोनों एक ही जैसे होते हैं इसमें आपका 404 में खुलता है क्योंकि वह urlया तो डिलीट कर दिया गया है तो सरवर द्वारा उसको रन नहीं किया जा रहा है इसको भी ठीक करने के लिए आप अपने इस टूटे हुए urlको होमपेज या किसी अन्य पोस्ट करें रीडायरेक्ट करके ठीक कर सकते हैं
Crawled currently not indexed
यह प्रॉब्लम तब आता है जब आपने पोस्ट अच्छे से नहीं लिखी हैं या कम वर्ड लिखी है उनमें शब्दों का जो मेल भाव है वह अच्छे से नहीं बैठाया है हेडिंग का यूज़ अच्छे से नहीं किया है पेज को अच्छे से डिजाइन नहीं दिया है या बहुत ही लो वैल्यू कॉन्टेंट है या उसमें आपने अलग तरीके के सीएसएस फोंट यूज कर ली है जिसकी वजह से Google उनको क्रॉल तो करता है लेकिन उसको अपने सर्च रिजल्ट में नहीं आने देता है और उसको वैसे ही छोड़ देता है उसको इंडेक्स करवाने के लिए आप एक सिंपल लाइटवेट पोस्ट लिखिए और हेडिंग का यूज कीजिए जैसे कि h1,h2,h3 ऐसे लाइन बाई लाइन हेडिंग का यूज कीजिए h1 एक ही बार यूज होता है जो आपके टाइटल में हो जाता तो h2 ही यूज करे h1 ना यूज करें और h2 भी केवल 2,3 इससे ज्यादा नही। और अगर फिर भी इंडेक्स न हो तो url change कर सकते हैं फिर ये पोस्ट अलग url पर हो जाएगा और एक नया 404 error 😂 जिसको फिर इसी पोस्ट पे redirect कर सकते हैं 👍🏿
How to fix amp error in website
अगर आपके पोस्ट में AMP का isue आ रहा है तो उसके लिए अपने पोस्ट में कुछ न कुछ गड़बड़ की है या तो पोस्ट को ज्यादा डिजाइन करने में अपने कुछ high quality चीजें यूज़ कर ली है या लो क्वालिटी की इमेजेस JS और बटन या सीएसएस यूज कर लिया इसको ठीक करने के लिए आप अपने फोटोस को कम साइज (100kb तक) और webp फॉर्मेट में use करे।
Discoverd curently not indexed
यह एक बहुत ही आम प्रॉब्लम है यह सभी लोगों के साइट में आता है जब आप पोस्ट लिखते हैं तो कुछ पोस्ट को वो डिस्कवर करता है लेकिन उसको इंडेक्स नहीं करता है मतलब Google उसको देखता है और देख कर चला जाता है इसको ठीक करने के लिए आपको अच्छे से अच्छा कॉन्टेंट प्रोवाइड करवाना है Google को अगर आप नए नए ब्लॉगर है तो यह सब error आएंगे अगर अब पुरानी हो जाएंगे तो उस वक्त 20 मिनट में ही आपकी पोस्ट इंडेक्स हो जाती है।