Facebook account ka url kaise change kren


Facebook account ka url kaise change kren
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है जब भी हम अपना फेसबुक आईडी कर ली कॉपी करके दूसरे को भेजते हैं तो वहां पर बहुत लंबा लिंक बन जाता है और उसको देखने पर लगता है कि यह हमारा अकाउंट का लिंक है ही नहीं तो आज हम बताएंगे कि आप उस लिंक हो कैसे शार्ट करके अपने नाम के साथ चेंज कर सकते हैं मतलब उसने का नंबर हटा कर आप अपना छोटा सा नाम डाल दीजिए और facebook.com के बाद आपका नाम आएगा और उससे आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी कहीं भी क्रोम पर हो या किसी भी अन्य ब्राउज़र में या किसी की फेसबुक में, 

तो आज हम इसी पर बात करेंगे कि आप अपने फेसबुक का कस्टम यूआरएल कैसे बना सकते हैं

  1. सबसे पहले अपने फेसबुक को desktop mod  पर कर लीजिए
  2. उसके बाद इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट कीजिए या अपने ही url के पहले m.facebook.com हटाकर www. facebook.com कर दीजिए
  3. उसके बाद आपको इंटर प्रेस करना है
  4. उसके बाद फेसबुक की वो पेज खुलकर आ जाएगी जहां पर आपको आपका यूजर नेम दिख जाएगा
  5. और अब आपको वहा पर कुछ नंबर देखने को मिल सकते है या आपका नाम भी हो सकता है नंबर के साथ
  6. अब आपको अपना नाम से रिप्लेस कर लेना है मतलब जब आप उसके। आगे वाला एडिट का बटन दबाएंगे तब आपको एक बॉक्स आता है उसमें और आपको आप अपना नाम डाल देना है अगर आपका नाम ले लेता है तो आपको वह यूआरएल आपके लिए मिल जाएगा
  7. और अगर ना मिले तो आप 1,2 नंबर डालकर अपना एक कस्टम url बना सकते हैं फेसबुक का जैसे कि मेरा है fb.me/dhanjeerider


  1. अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप उसमें फेसबुक को खोल कर वहां पर सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाइए फिर सेटिंग में और वहां पर आपको फर्स्ट में ही आपका नाम और यूजर नेम ही मिलता है तो यूजर नेम को आप वहां से अच्छे से एडिट कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।
  2. बहुत लोग को प्रॉब्लम होती है जब भी वह अपना यूजरनेम किसी को भेजते हैं मतलब प्रोफाइल का लिंक कॉपी करके तो भेजते है तो उन्हें बहुत लंबा लिंक मिल जाता है तो उससे टेंशन होता है और थोड़ा दिक्कत भी रहता है किस का अकाउंट है
  3. और अगर आपका नाम रहेगा आपके फ़ेसबुक डॉटकॉम के आगे तो लोगों को बचाने में भी दिक्कत नहीं होगी समझ जाएंगे कि हा Facebook.com के बाद फलाना का नाम है तो इसका ही अकाउंट है चलो इसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देते है और दोस्त बना लेते है
  4. आपका फेसबुक url चेंज होने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा www.facebook.com/yourname/

Conclusion

 आज आपने जाना की कैसे आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम चेंज कर सकते है "How to change Facebook URL on mobile"और भी रोचक जानकारियों के लिए नीचे अपना ईमेल डालकर हमारे ब्लाग को subscribe जरूर कीजिए ताकि आपको लेटस्ट ट्रिक अपने जीमेल पर नोटिफिकेशन के द्वारा मिल जाए


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url