Phone ki battery life kaise bdhayen
हमने इस ट्रिक को बहुत जगह ट्राई कर के देखा है और हमने पॉजिटिव रिजल्ट पाए है अगर आप भी इन टिप्स का इस्तेमाल करते है तो आपको भी अपने मोबाइल के बैट्री के लाइफ को बढ़ाने में बिलकुल मदद मिलेगी।
मोबाईल के बैट्री जल्दी खत्म क्यों हो जाता है ?
मोबाइल के बैट्री जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते है
1. मोबाइल को चार्ज में लगाकर चलाना
2. मोबाइल का brightness ज्यादा रखना
3. मोबाइल में eye protection,location,data को खोले रखना
4. मोबाइल में एक साथ कई चीजे डाऊनलोड करना
5. मोबाइल के नेटवर्क स्पीड का slow होना
6. सुबह सुबह फोन को चलाना
7. बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स को रन कराना
8. दोस्त को ज्यादा देर तक हॉटस्पॉट देना
9. मोबाइल में हेवी गेम खेलना
10. बिना मतलब के फोन को खुद से चिपकाए रखना
11. फोन को धूप में छोड़ देना
12. मोबाइल में apk फाइल को चलाना like: pro apps
13. Mobile का हैंग करना या मोबाइल पर ज्यादा लोड पड़ना
14. मोबाइल की nagevetion स्पीड का slow हो जाना
15. एक साथ कई विंडो में काम करना
16. मोबाइल में न चलने वाले भारी ऐप्स को जबरजस्ती चलवाना
17. मोबाइल को बहुत तेज यूज करना ,फास्ट चलाना (सास न लेने देना और कोडते रहना )
ये कुछ मुख्य कारण है आपके फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो जाने के
बैट्री की लाइफ कैसे बढ़ाएं आइए जानते है
1. जैसा की हमने ऊपर बताया हैं अगर आप ये सब महसूस कर रहे है तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे।
जब भी अपना फोन चार्ज करते है तो रात में करे इससे आपको चार्ज में लगाकर इस्तेमाल करने वाला प्रोब्लम खत्म के बराबर हो जायेगा और अगर फिर भी दिक्कत आ रही है जैसे की आपके फोन की बैट्री दिन भर टिक ही नहीं पा रही और आपको दिन में दो बार तीन बार फोन एक चार्ज करना पड़ता है तो उसके लिए आप अपने डाटा केबल को छोटा रखिए ताकि चाह के भी अपना फोन न चला पाए, क्युकी जब बैटरी चार्ज हो रही होती है तब अगर कोई उसको यूज करता है तो सेल में अनबैलेंस उन्पन हो जाता है जिससे बैट्री कमजोर हो जाती है और ज्यादा देर तक नही टिक पाती।
2. दूसरी बात ये की कुछ लोग होते है जो ब्राइटनेस को 50 % से ऊपर रखते हैं तो उनके लिए मेरा जवाब है किया आप अपने brigtness को 40 से 20 के बीच रखे बहुत लोग ऑटो ब्राइटनेड्स पर रखकर फोन चलाते है और बाद में वही लोग चस्मा लगाकर फोन चलाने को विवश हो जाते है , मैं खुद अपने फोन का ब्राइटनेस 20 से 30 के बीच रखता हु और आज मेरा फोन 1.5 साल का हो गया लेकिन फिर भी इसके 14 घंटे के जोरदार खटाई के बाद ही इसका बैट्री खतम होता है पहले नही और ये सब बेनिफिट्स है ब्राइटनेस कम रखने के।
3. जब आपके फोन में लोकेशन ब्लूटूथ eye protection, DND,wifi ,file share , Hotspot कोई भी ऑन हो तो उसे हमेशा बंद कर के रखे लोकेशन और हॉटस्पॉट ज्यादा देर on रहने से बैट्री बहुत जल्दी खत्म होता है।
4. सुबह सुबह डाटा बहुत अच्छा स्पीड देता है और इसी के चलते फोन भी सुबह सुबह चलाने से ज्यादा गर्म होता है क्युकी उस समय बहुत ज्यादा मात्रा में डाटा यूज होता है और ये बैट्री को बहुत जल्दी खत्म करने में अपना योगदान देता है।
5. अगर आप एक साथ ऐप अपडेट भी कर रहे हैं और वीडियो भी चला रहे है तो इस टाइम में बैटरी बहुत तेज खतम होता है तो इस बात का भी ध्यान जरूर रखे।
6. फोन में गेमिंग करना आजकल सब की लत बन चुकी हैं 50% से ज्यादा फोन की बैट्री इसी गेमिंग के करना ही खर्च हो रही है अगर आप अपने फोन के शक्ति के हिसाब से ज्यादा पावर की गेम को डाउनलोड कर के खेल रहे है तो ये आपके फोन के बैट्री के लिए काल के समान है क्युकी आजकल के ऑनलाइन गेम इतना ज्यादा बैटरी कंज्यूम कर रहे है जितना कोई भी एप नही करता।
7. अगर आप अपने फ़ोन में वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग के लिए हैवी software या ऐप यूज कर रहे है तो ये आपके फ़ोन के बैट्री को बहुत जल्दी खत्म करने में बहुत ज्यादा प्रभावी होता है,जितना हो से अपने फोन में कम साइज की एप रखे (400 से 500 MB तक की)
8. अपने recent से सभी एप को क्लीन रखे बहुत लोग होते है जो ऐप्स खोलते जाते है खोलते जाते है मगर उसका काम हो जाने के बाद उसको recent से हटाते नही है और इसी न हटाने के चलते Ram पर ज्यादा लोड पद जाता है और फिर वो बैट्री खाने के एक कारण बन जाता है ,तो रीसेंट में 4 से ज्यादा ऐप्स न रखे क्लीन करते रहे।
9. जब मौसम खराब होता है या बहुत लोग एक ही जगह पर एक ही टाइम में इंटरनेट को इस्तेमाल कर रहे होते है तब net की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है इस समय भी आपका बैट्री जोर शोर से अपना काम करता है और इन कारणों के चलते आपका बैट्री जल्दी खत्म होता है और आप ये सब सुझाव अपने फोन में भी कर के उचित प्रभाव देख सकते है क्युकी इंनका इस्तेमाल हमने भी किया है आपको भी इससे लाभ जरूर होगा
आशा है आपको हमारी ये बैट्री के लाइफ को बढ़ाने वाली ट्रिक आपको काम आई होंगी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपने फिन की बैट्री को लंबी उम्र दे सके,अगर आपको ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स चाहिए तो नीचे आप अपना ईमेल डालकर हमारे वेबसाईट को subscribe कर सकते हैं जिससे आपको सारी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएंगी,
!पढ़ने के लिए धन्यवाद !
हमारे साइट की और भी पोस्ट देखे और अपना ज्ञान बढ़ाए 😇