टॉप 10 फोटो एडिटिंग ऐप्स जो आपकी फोटो झकास बना देंगे।
टॉप 10 फोटो एडिटिंग ऐप्स जो आपकी फोटो झकास बना देंगे। |
लगभग हमारे सभी देशों में गजब की एडिटिंग के लिए ये ऐप्स इस्तेमाल किए जाते है.ज्यादातर लोग आजकल फोटो एडिटिंग से बहुत कमाई करने लगे है बहुत से लोग फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर अपनी demo इमेज कही भी ग्रुप में पोस्ट कर के लोगो से एडिटिंग का ऑर्डर लेते है।
आज मेरी लिस्ट में 10 ऐसे photo editing ऐप्स और सॉफ्टवेयर है जिससे आप अपने फोटोस में अलग ही जान डाल सकते है
और आज के इस लिस्ट में पहला स्थान है
1.ADOBE LIGHTROOM
LIGHTROOM एक ऐसा एप है जिससे आप अपनी फोटो की सभी डिटेल्स को ADJUST कर सकते है
जैसे= EXPOSER ,CONTRAST ,WHITES ,BLACK COLOUR,CLIERITY,NOISE,SHARPING,SETURATION , Shadows , Temprature ,tint ,vibration, Texture ,dehaze, vignnete, grain ,noise reduction,cromaticalror Etc.।
लाइट्रूम लाइट रूम में आप अपनी फोटो क्यों बहुत ही आसानी से रेट कर सकते हैं इसमें आपको प्रीसेट का सपोर्ट मिलता है फ्री सेट का सपोर्ट मिलता है जिससे आप अपनी फोटो को एक क्लिक में रेट कर सकते हैं और वह भी जानदार एडिटिंग होती है अगर आपको 500 लाइट्रूम प्रीसेट डाउनलोड करने हैं तो क्लिक करे
और हा नए वर्जन के lightroom app में आपको मास्किंग और हीलिंग ब्रश भी मिलते है जो आपके फोटो के किसी चयनित भाग की details को maintain करने की मंजूरी देते है , हालांकि ये दो टूल्स केवल प्रीमियम lightroom app में ही मिलते है मगर आप अगर पहली बार download करेंगे तो आपको मास्किंग और हीलिंग ब्रश 7 दिनों के लिए फ्री में मिलता है और आपका क्रिएटिव क्लाउड का subscription का ट्रायल भी मिलता है।
लेकिन लगभग 70 % लोग cracke लाइटरूम वर्जन का use करते हैं जिसमे उनको अपनी edit को lightroom पर शेयर करने का आप्शन नही मिलता क्योंकि वो modeapk होता है लेकिन उसमें आपको सारे tool अनलॉक मिल जाते है । आपकी मर्जी आपको क्या अच्छा लगता है, आप अपने हिसाब से देख सकते है।
इस ऐप को मैं no.1 editing software की श्रेणी मे रखता हूं क्योंकि इसमें एडिटिंग करना बहुत आसान हो जाता है। DOWNLOAD
2 . PICSART
ये ऐप आपको गजब की एडिटिंग करवाने में मदद करता है PicsArt प्ले स्टोर पर most downloaded ऐप है इस ऐप में आप अपने फोटो के बैकग्राऊंड को erase कर सकते है वो भी hd में लेकिन फुल hd नही उसके लिए मैं एक ऐप बताऊंगा जो आगे है
तो PicsArt में आप अपने फोटो को png में बना कर किसी भी backgraund पे डाल सकते है यहां तक कि आप इसमें बैनर moveis पोस्टर ,फनी एडिटिंग आदि इत्यादि कर सकते है इसमें भी आप लगभग सभी डिटेल्स maintain कर सकते है। बहुत सारे लोगो को फोटो एडिटिंग करवाने के लिए फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से एचडी में भेजने भी नहीं आता उसके लिए आप ये पोस्ट देख सकते है
whatsaap पर full HD image kaise bheje
इसमें आपको अपने फेस को एडिट करने में बहुत मदद ले सकते है जैसे
अपने बाल का CLR आंखो का कलर चेंज या बदल सकते हैं
इसमें आपको लेयर by लेयर एडिट करने का आप्शन मिलता है इसमें भी आपको सारी दुनिया की img png सब मिलती है जिसे आप अपने फोटो पे रिप्लेस करके लगा सकते हैं लेकिन सभी नही 😉 इसके लिए भी आपको प्रीमियम लेना पड़ता है लेकिन don't varry mod apk भी कुछ होता है मुझे पता है की आपको भी इसके बारे में जानकारी होगी।
3. Autodesk scatchbook
ये ऐप पहले केवल स्कैच बनाने के लिए इस्तेमाल कीया जाता था लेकिन हमारे भारत के कुछ editors ने इसमें भी गजब की ट्रिक सीख ली है जिसे वो अपनी फोटो में अपने फेस को स्मूथ बनाते हैं
हां इस app में आप अपनी फोटो को स्मूथ कर सकते हो कितना भी पिंपल वाला चेहरा हो इसमें आप ठीक कर सकते हो
वैसे तो इसमें बहुत सारे फीचर है इसमें भी याद अपनी फोटो का PNG काट सकते हैं का सकते हैं और किसी भी background में बैठा सकते है और उसकी कलर को मेंटेन कर सकते हैं ये ऐप आपकी फोटो को hd बना कर देता है जो फुल hd होता है इसमें आपकी फोटो का रिजर्वेशन बिल्कुल नहीं घटता क्वालिटी के मामले में ये ऐप एक नंबर पे है
इसमें आपको smootheg का एक ब्रश मिलता है जिसकी flow और power को 5 पर रखकर अपनी फोटो को smooth कर सकते है।
4.Remini
ये ऐप एडिटिंग के लिए तो नहीं हैं मगर एडिटिंग को सुपर एडिटिंग बनाने में बहुत मदद करता है इसका इतना लाभ इस्तेमाल आप अपनी फोटो को फूल hd में करने के लिए यूज कर सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं हम जो फोटो एडिट करते हैं उसकी क्वालिटी का भी कम हो जाती है लेकिन इस ऐप में आपको फ्री में अपनी फोटो को साफ करने का आप्शन मिलता है अगर आपका फोटो एडिट होने के बाद उसमे फेस blur हो जाता है तो ये ऐप आप जरूर इस्तेमाल करे आपको 100% पॉजिटिव रिज़ल्ट मिलेंगे ।
5. Snapseed
ये यह ऐप आपको गूगल द्वारा मिलता है जो काफी धांसू फीचर के साथ होता है इसमें भी आप वह सब कर सकते हैं जो लाइट बंद कर सकते हैं लेकिन इसमें आप कलर को क्रिएट नहीं कर सकते लाइट रूम में आप एक-एक कलर को छेड़ सकते हैं लेकिन इसमें आप पूरी पिक्चर की कलर को एक साथ छोड़ सकते हैं अलग अलग नहीं छोड़ सकते इसमें भी आपको बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन मिलता है इसमें आप अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए यूज कर सकते हैं इसमें आप अपने फोटो का मीन भी नींद भी बना सकते हैं इसमें आपको 20 प्लस टू मिलते हैं जिससे आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं
इस ऐप का साइज 23 एमबी है और प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन प्लस डाउनलोड है लेकीन इसमें फोटो hd नही बनती और कुछ खास एडिटिंग नहीं होती मगर CLR बढ़ाने में ये ऐप बहुत मदद करता है किसी चयनित भाग पर
6. Photo lab
यह एक ऐसा है क्या जिससे आप अपनी फोटो को ऑटोमैटिक एडिट कर सकते हैं इसमें आपको कुछ नहीं करना होता इसमें बस अपनी फोटो आपको बस अपनी फोटो इसमें डालनी है और पसंदीदा टेम्पलेट चूस करके अपनी फोटो को वैसा बना सकते हैं जैसा आप चाहें
7. Toolwis
इसमें आपको गजब की टेमलेट्स मिलती है जिससे आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल केवल वालों को एडिट करने में इतना लिए आते हैं इसमें आप अपने बिखरे घुंगराले या नुकिंले बालों को कोमल मुलायम और स्टेरेट बना सकते जो देखने में काफी कातिलाना लगता हैं।
8 . Canva
इसका इस्तेमाल लोगो डिजाइन और ग्राफिक डिजाइन में होता है इसमें आप अपनी फोटो को भी फुल hd में एडिट सकते हैं हालाकी इसमें ज्यादातर लोग गार्फिक डिजाइन ही करते है , तो आप इसको भी try जरूर करें।
9.Inshort
इस ऐप में कमाल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं इसमें आपको सभी कलर सभी डिटेल्स को मेंटेन करने का एक्सेस मिलता है इसमें लाइट्रूम की तरह सभी टूल मौजूद है जो आपको एक परफेक्ट एडिटिंग करने में मदद करते है इसमें आप इसमें फोटो से कमाल की वीडियोस मना सकते है।
हमें भरोसा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर इस लेख से जुड़ी कोई भी बात आपको पूछनी हो तो कमेंट कर के जरूर पूछे हम आपको जवाब जरूर देंगे और अगर आपको एडिटिंग के मेटीरियल चाहिए तो आप हमे इंस्टा पर dm कर सकते है @dhanjeerider। Thanks for your time।
• Best editing app for Android।
• Best photo editing app for Android 2020।
• Best photo editing apps free। Photo Editor app download।
• Photo editor app free